क्या YouTube वीडियो को भी Facebook पर Live कर सकते हैं ?

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ पतंजलि झा जैसा की आप सभी जानते हैं की मै एक Youtuber हूँ। तो अगर मै Youtuber हूँ , जाहिर सी बात है की मेरे पास एक Facebook Page भी है। मैं उस पेज पर Video भी upload करता हूँ और Live भी आता हूँ। 
ऐसे में अगर मै अपनी Youtube की या कोई भी Videos को Facebook पर Live करता चाहता हूँ तो वो कैसे कर पाएंगे ? तो इसके लिए आपको पूरा Article पढ़ना होगा तो बने रहे अंत तक लेकिन 
अगर आपको इस चीज को करने में कोई भी परेशानी होती है तो आप हमे contact कर सकते हैं। आपको पेज के नीचे में Contact Us का Option दिखेगा आप उस पर click करेंगे तो हमारी Contact list मिल जाएगी। तो चलिये Tricks जान लेते हैं। 

 

Facebook पर Live Streaming क्यों करें

दोस्तों अगर आप Youtuber हैं तो आप audiance के बारे में जरूर जानते होंगें same वहीं बात facebook और instagram पर भी होती है लोग अपने audiance से जुड़े रहने के लिए facebook या instagram पर live आते हैं। अतः आपको भी अपने audiance से जुड़े रहने के लिए live जरूर आना चाहिए लेकिन अगर आप कहीं दूसरे जगह हैं और आप live आना नही चाहते या आ नही सकते तो ऐसे में आप अपनी video को ही live stream कर सकते हैं। 


Live Streaming कैसे करें 

दोस्तों आपको लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिये मै recommend करूँगा Go Stream ये एक एप्लीकेशन है जिसके through आप live streaming कर पाएंगे। सबसे पहले Go Stream पर जाकर sign up कर लेना है अब Go Stream को कैसे use करना है और इसके through कैसे live streaming करना है ? इसे जानने के लिए आपको पूरा Article पढ़ना होगा। 

* Go Stream sign up link : Click here


Go Stream का Use कैसे करें 

सबसे पहले आप ऊपर में Go Stream पर click करके sign up कर ले और बाद में एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। उसके बाद आपको अपना Facebook Profile add कर लेना है। उसके बाद app को खोलना है। 


Go Stream पर Live Streaming कैसे करें

आपको अभी तक का पूरा प्रोसेस सही - सही कर लेना है। अब जैसे ही आप applicataion को open करेंगे तो आपको homepage में आपको दिखेगा

1. Automatic Streaming
2. Go Streaming

आपको 1.  Automatic Streaming पर click करना है और आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसा आप फ़ोटो में देख रहे हैं


उसके बाद सबसे ऊपर और सबसे नीचे वाला option आपके काम का है। अगर आप यूट्यूब वीडियो से लाइव करना चाहते हैं तो सबसे ऊपर वाला option पर click करें और अगर आप गैलरी से वीडियो को upload करना चाहते हैं तो सबसे नीचे वाले option पर click करें। उसके बाद अगला page open होगा वहाँ पर Youtube Video का link डाले और right side में दिख रहे सही के option पर click करना है। 

Same process आपको गैलरी अर्थात सबसे नीचे वाले opton के लिए करना है वीडियो को गैलरी से अपलोड करना है और right side में दिख रहे सही के option पर click करना है। उसके बाद अगला पेज ओपन होगा लेकिन आपको उस पेज में कुछ नही करना है और नीचे दिख रहे next के option पर click करना है। उसके बाद आपको अपना Facebook Profile choose करना है और फिर से नीचे दिख रहे next के option पर click करना है। 

फिर से आपको इस पेज में कुछ नही करना है और नीचे दिख रहे next के option पर click करना है। उसके बाद आपको अपना Title और Note लिखना है और हमेशा की तरह नीचे दिख रहे next के option पर click करना है। उसके बाद हमारा settings complete हो जाएगा और वहाँ पर status में processing लिखा आएगा तो आप कुछ समय के लिए back हो जाएँ और अपना mobile डेटा ऑन कर के रखें और कुछ समय बाद आप देखेंगे की status में streaming कर के आ जाएगा और हमारा वीडियो facebook पर live हो जाएगा। 

अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर click करें। धन्यवाद !





Post a Comment

Previous Post Next Post