कू एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में (Koo App Se Paise Kaise Kamaye) : नया तरीका

नमस्कार मित्रों, आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को एक ऐसी भारतीय एप्प के बारे में बताने जा रहा हूँ जो twitter जैसी एप्प को टक्कर देती है। जी हाँ, मै बात कर रहा हूँ Koo App की। आप मे से बहुत से लोग इस एप्प के बारे में जानते होंगे और कई लोगो का तो account भी हो कू एप्प पर तो क्या आपको पता है Koo app kya hai और Koo se paise kaise kmaye अगर नहीं तो मै आपको बता दूं Koo money earning app है जिससे आप घर बैठे बिना कुछ किए बस 10 से 15 मिनट लगाकर 25,000 Coin तक कमा सकते हैं। तो अब जानते है koo app क्या है?
earn money from koo app in hindi

Koo App kya hai (कू एप्लीकेशन क्या है?)

अन्य social app के जैसे ही koo एक भारतीय एप्पलीकेशन है। जिसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के दौरान ही 1 may 2020 को twitter के alternate के रूप में लाया गया था, इसलिए सारे features twitter की तरह ही है।ऐसा माना गया है कि भविष्य में koo app का इस्तेमाल twitter से अधिक होगा। koo app के owner का नाम Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka है।

koo se paise kaise kamaye (कू ऐप से पैसा कैसे कमाएं ?)

यू कहे तो koo app से पैसे कमाने के तरीके बाकी के social media app से बहुत ही अलग है। koo पर आपको monetisation on करने की कोई आवश्यकता नहीं है। koo पर आपको प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट समय देना होता है तब koo coin आपके koo account में जमा होते जाएंगे जिसे आप निकाल सकते है upi के through, मगर ये तब संभव होगा जब आप अपना koo account बनाते समय अपने फोन नम्बर का इस्तेमाल करें। koo coin प्रतिदिन अलग अलग हो सकते हैं जैसे पहले दिन आपको 100 coin मिलेंगे फिर दूसरे दिन 200 coin मिलेंगे इस तरह से रोज मिलते जाएंगे इसलिए koo app update करना न भूलें।

earn cash on koo

koo money earning app (कू से पैसा कमाएं)

Koo App से आप YouTube, Facebook और इंस्टाग्राम की तरह Follower बढाकर पैसे कमा सकते हैं। जब आपके Follower की संख्या अच्छी हो जाएगी तो आप आसानी से Koo App के द्वारा लाखों रूपये कमा सकते हैं। Koo App से पैसे कमाने का एक और कारण जो की सबसे नया एवं महत्वपूर्ण है और वो है -

1. Earn Cash On Koo App (Koo App से Earn Cash करके पैसे कमाए)

अगर आपने Koo App पर अपना नया Account बनाया है तो आप 10 - 15 मिनट निकाल कर अच्छा पैसा earn कर सकते हैं। Koo App Open करते ही आपके सामने टाइमर शुरू हो जाएगा जिसके बाद आपको koo coin मिलेंगे। ध्यान दें Koo Reward Program केवल Android Device पर ही उपलब्ध है।

2. Refer and Earn के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Koo Reward Program (जो केवल Android Device पर ही उपलब्ध है) के तहत आप किसी को refer करके earn कर सकते हैं आसानी से 25,000 coins तक। अतः मैं आपको Koo App पर मुझसे जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं! -https://refer.kooapp.com/fZkgcwk4mAFskQe87

 प्रतिदिन पैसे और coins कमाएँ, लाखों लोगों और भारत की सबसे famous celebrities & personalities से जुड़ें, और अपनी मातृभाषा में स्वयं को express करें।


इन्हें भी पढ़ें…

 


koo se paise kaise nikale (कू से पैसा कैसे निकाले ?)

koo reward cash withdrawal

koo से पैसे निकालना बहुत ही आसान है, जब आपके koo account में minimum 100 coin जमा हो जाएंगे जो की एक दिन में ही पूरा हो जाएगा तब आप उसे 100 coin = 1₹ के रूप में निकाल पाएंगे जहाँ पर 3 transaction तक कोई charges नहीं लगते हैं परन्तु इसके बाद पैसे निकालने पर 1₹ तक का transaction fee लग सकता है। आपको अगर तुरंत 20₹ koo money earning app से चाहिए तो हमारे इस लेख को पढ़ें - https://informativetips21.blogspot.com/2022/11/koo-money-earnings.html

और इस वीडियो को भी देखेंhttps://youtube.com/shorts/3dP_1-e2M1Y


koo money earning app download कैसे करें

Koo Application को आप Andriod Phone में Play Store से तथा i Phone में App Store से Download कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post