PATANJALI JHA : YouTube Channel, Biography, Carrier And Social Media

Who is PATANJALI JHA? (पतंजलि झा कौन है ?) : patanjalijha11

पतंजलि झा मिथिला दरभंगा के मैथिली भाषी क्षेत्र के रहने वाले भरतीय कलाकार हैं। Patanjali Jha Maithili Vlogger हैं वे YouTube तथा Facebook पर Maithili blogger एवं video/content creator हैं। साथ ही वो social activist भी हैं आजकल patanjali jha के लगभग सभी social media पर account है और वो काफी active भी रहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्री पतंजलि झा (Mr. Patanjali Jha) के पास दो YouTube Channel और Facebook Page है : 

1. PATANJALI JHA [Vlogs] और 
2. Patanjali Jha Classes
Patanjali Jha youtube
PATANJALI JHA

PATANJALI JHA Biography (पतंजलि झा की जीवनी) :

Patanjali Jha का जन्म 11 फरवरी 2003 को मिथिला, दरभंगा के जयदेवपट्टी (Jaideopatti) नामक गाँव में ब्राह्मण जाति के एक छोटे से मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। Patanjali Jha के पिताजी का नाम Jwala Prasad Jha और माताजी का नाम Rani Devi है| पतंजलि झा की प्रारभिक शिक्षा गाँव के सरकारी स्कूल से पूरी हुई और उन्होंने अपनी माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा गाँव से पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अपने शहर दरभंगा चले गए और वहाँ पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक (Bachelor degree) 2020 - 2023 तक पढ़ाई पूरी की।

PATANJALI JHA : Vlogs पतंजलि झा क्लासेस
patanjalijha11

PATANJALI JHA YouTube Career (पतंजलि झा का यूट्यूब करियर) :

पतंजलि झा को शुरू से ही मोबाइल और टेक्नोलॉजी में interest रहा है जिसकी वजह से उन्हें पिटाई तथा अपने स्कूल से निष्कासित होने का नुकसान भी उठाना पड़ा, लेकिन फिर भी पतंजलि झा दिसम्बर 2019 से अपनी YouTube Journey की शुरुआत की। YouTube Channel (यूट्यूब चैनल) : PATANJALI JHA CLASSES पर अपनी वीडियो के माध्यम से दिसंबर 2019 से लगातार एक वर्ष तक Education Free में देते रहे मगर उसमे वे कुछ ख़ास नहीं कर पाए फिर Patanjali Jha Technical Video बनाना शुरू किया जिसमें वे लोगो की समस्याओं का समाधान बताते थे, जिनसे उन्हे फायदा मिला और वीडियो वायरल होना शुरू हुआ मगर अपने पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने सारी चीजें रोक दी है मगर बाद में वो इस पर काम करेंगे। उनका एक और चैनल : PATANJALI JHA Vlogs है जिस पर वे अपनी मातृभाषा मैथिली में vlogs और comedy video बनाया करते हैं|

PATANJALI JHA YouTuber
patanjalijhaclasses

PATANJALI JHA (patanjalijha11 on Social Media) : 

Facebook

Instagram
#NewProfilePic pic.twitter.com/C5xLKvBw5s

YouTube


Koo




Tags : 

पतंजलि झाMr. Patanjali Jha, patanjali jha irs, patanjali jhandu bam, patanjali jharkhand book, patanjali jhai cream, patanjali jha advocate, पतंजलि झारखण्ड, पतंजलि झा, patanjali jha vlogs, patanjali jha classes, who is patanjali jha, patanjali jha biography, patanjali jha carrier, patanjali jha youtuber, patanjali jha creation, patanjali jha technical,

1 Comments

Previous Post Next Post